20 लाख 97 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज :
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज का विवरण देने के कार्य को पूरा कर लिया है.
- सीतारमण ने अपने पिछले पांच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुल मिलाकर 11.02 लाख करोड़ रुपये की घोषणाएं की. इससे पहले वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 1.92 लाख करोड़ रुपये और भारतीय रिजर्व बैंक ने 8.01 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की थी.
- इस तरह कोरोना संकट से उबारने के नाम पर अब तक में केंद्र सरकार ने कुल मिलाकर 20.97 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की है, जो कि जीडीपी का करीब-करीब 10 फीसदी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ‘आत्मनिर्भर भारत पैकेज’ नाम दिया है.
- ऐसा लग सकता है कि सरकार ने जनता की मदद के लिए बहुत ज्यादा राशि की घोषणा की है. हालांकि हकीकत ये है इस राशि का बहुत कम हिस्सा ही लोगों को सीधा आर्थिक मदद या राशन या प्रत्यक्ष लाभ हस्तातंरण के रूप में दिया जाना है, बाकी का पैसा बैंक गारंटी यानी कि लोन या कर्ज के रूप में दिया जाएगा.
- आर्थिक राहत पैकेज के पांचों भागों का आंकलन करने से पता चलता है कुल 20 लाख करोड़ रुपये का 10 फीसदी से भी कम यानी कि दो लाख करोड़ रुपये से भी कम की राशि लोगों के हाथ में पैसा या राशन देने में खर्च की जानी है. ये राशि जीडीपी का एक फीसदी से भी कम है.
- बाकी 90 फीसदी राशि यानी कि करीब 19 लाख करोड़ रुपये बैंक लोन, वर्किंग कैपिटल, आरबीआई द्वारा ब्याज दर में कटौती, पहले से ही चली आ रही योजनाओं और इस साल के बजट में घोषित योजनाओं के आवंटन के रूप में दिया जाना है.
1. वित्त मंत्री ने बताया कि 13 मई 2020 को उनके द्वारा घोषित किया गया पैकेज 5,94,550 करोड़ रुपये का था। इसमें एमएसएमई, ईपीएफ, एनबीएफसी, टीडीएस व टीसीएस रेट में कटौती, आदि शामिल है।

2. इसके बाद 14 मई 2020 को वित्त मंत्री ने जिस पैकेज की घोषणा की थी, वो 3,10,000 करोड़ रुपये का था। तब सरकार ने किसान विकास पत्र, प्रवासी मजदूरों के लिए अन्न, मुद्रा शिशु लोन, आदि पर बड़े एलान किए थे।

3.शुक्रवार को केंद्र सरकार ने जो एलान किए थे, वो कुल 1,50,000 करोड़ रुपये के थे, जिसमें हर्बल कल्टिवेशन, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, आदि पर घोषणाएं कर गरीबों की सहायता की गई, ताकि उनकी आय बढ़े और रोजगार के नए अवसर पैदा हों।

4. शनिवार और रविवार को सरकार ने आर्थिक पैकेज की चौथी और पांचवी किस्त का एलान किया। इन दो दिनों में 48,100 करोड़ रुपये की घोषणा की गई।

SOURCE : NEWS WEBSITES



Post a Comment
If you have got any query, ask here.